IPL 2020: पहले ही मैच में इतिहास रच देंगे रविंद्र जडेजा? इतने रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये खास मुकाम

इस समय सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सबसे सुनहरा मौका है। अगर जडेजा इस सीजन में इतने रन बनाने में कामयाब हो जाएं तो वह आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट के महाकुंभ IPL 2020 का आगाज कल यानी 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। IPL 13 की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर से होगा। आपको बता दें. कोरोना महामारी के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। हर आईपीएल की तरह इस बार के सीजन में भी कई नए रिकॉर्ड बन सकते हैं साथ ही इतिहास भी रचा जा सकता है।

रविंद्र जडेजा के पास है ऐतिहासिक मौका

इस समय सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास ऐसा ही इतिहास रचने का सबसे सुनहरा मौका है। जी हां अगर जडेजा इस सीजन में 73 रन बनाने में कामयाब हो जाएं तो वह आईपीएल में 2000 रन और 100 विकेट लेने का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें, 31 साल के ऑलराउंडर जडेजा ने अब तक आईपीएल में 170 मैच खेले हैं। उनके नाम 1927 रन और 108 विकेट है। इसलिए रविंद्र जडेजा को आईपीएल में 73 रन ही बनाने हैं और वह ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि जडेजा को साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने करीब 10 करोड़ रुपये में खरीदी था। जडेजा ने हालांकि राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और कोच्ची की टीम की तरफ से भी आईपीएल में हिस्सा लिया है। चेन्नई के और एक खिलाड़ी भी 2000 रन और 100 विकेट के का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकते हैं। सीएसके के दूसरे स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन हैं। आईपीएल में वाटसन के नाम अब तक 3575 रन और 92 विकेट हैं। वाटसन को यह मुकाम हासिल करने के लिए 8 और विकेट की जरूरत है। हालांकि अगर वाटसन अच्छा फॉर्म दिखाते हैं तो वह 4 हजार रन और 100 विकेट का डबल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

CSK और MI के ये हैं संभावित खिलाड़ी

सुपर किंग्स - एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फ्रांसिस डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, सैम कुरैन, मुरली विजय, जोस हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड, एन.जगदीशन, केएम. आसिफ, मोनू कुमार, आर. साई किशोर।

मुम्बई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरॉन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia