खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में कप्तानी डेब्यू से पहले पंत का बड़ा बयान और CSK के लिए गेम चेंजर साबित होगा ये खिलाड़ी?

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपनी कप्तानी के डेब्यू से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है और आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2021: कप्तान के तौर पर अपने पहले मुकाबले को लेकर पंत का बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपनी कप्तानी के डेब्यू से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पंत ने कहा है कि विकेटकीपर होने की वजह से उन्हें कप्तानी में काफी मदद मिलेगी क्योंकि कीपर्स को फील्ड के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होता है। ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के सबसे युवा कप्तान हैं। ये पहली बार है जब वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। टीम को इस सीजन का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। ये कप्तान के तौर पर पंत का पहला मुकाबला होगा। उन्होंने इस बारे में कहा, मैंने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा है कि ये आईपीएल में कप्तान के तौर पर मेरा पहला मुकाबला है। मैं चीजों को सिंपल रखुंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा। एक विकेटकीपर के तौर पर आपको फील्ड सेटिंग के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होता है। मैं डायरेक्ट फील्ड में बदलाव करुंगा। मेरे लिए ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL 14: देवदत्त पडिक्कल को लेकर कई टीमों ने जताई नाराजगी

आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को लेकर कई टीमों ने नाराजगी जाहिर की है। इसकी वजह ये है कि देवदत्त पडिक्कल को डायरेक्ट आरसीबी के बायो-बबल में जाने की इजाजत दे दी गई है। उन्हें टीम होटल में 7 दिनों के जरुरी क्वांरटीन में नहीं रहना पड़ा। अन्य फ्रेंचाइज उनको दी गई इस रियायत से खुश नहीं हैं। इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या देवदत्त पडिक्कल के मामले में सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ है। एक फ्रेंचाइज के अफिशियल ने कहा, अगर होम क्वांरटीन की इजाजत है तो हमारी टीम के कई प्लेयर यही करते। देवदत्त पडिक्कल को 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वो होम क्वांरटीन में चले गए थे। जब वो कोरोना से ठीक हो गए तो 7 अप्रैल को उन्हें चेन्नई में आरसीबी टीम के बबल में शामिल कर लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सैम करन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऑलराउंडर सैम करन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। सैम करन ने पिछले आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सीएसके का परफॉर्मेंस भले ही पिछले साल अच्छा ना रहा हो लेकिन सैम करन ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सैम करन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- सैम करन इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। कप्तान उन्हें काफी पसंद करते हैं। वो तीनों ही विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। वो नई गेंद से भी गेंदबाजी करने में माहिर हैं और डेथ ओवर्स में भी डाल सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कुश्ती: अंशु और सोनम ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

पहलवान अंशु मलिक और सोनम मलिक ने यहां चल रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में शनिवार फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। अंशु जहां महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं वहीं सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया है। हर भार वर्ग में दो फाइनलिस्टों को कोटा हासिल होगा। फाइनल में 19 साल कीअंशु का सामना मंगोलिया की खोंगोरजुल बोल्दसाइखान से होगा। इसी तरह 62 किग्रा के फाइनल में सोनम का सामना चीन की जिया लोंग से होगा। इससे पहपले, भाहरत की विनेश फोगाट ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के माध्यम से 53 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है। इसका आयोजन मूल रूप से बीते साल ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सात और मुक्केबाज कोरोना वायरस से संक्रमित

पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स (एनआईएस) में सात और मुक्केबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मुक्केबाजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इससे पहले पुरुष टीम के मुख्य कोच सीए कुताप्पा सहित 10 मुक्केबाज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और आईसोलेशन में रह रहे थे। राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी कोच ने आईएएनएस से कहा, "10 मुक्केबाज संक्रमण से उबर रहे हैं, लेकिन इससे अगले महीने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में होने वाले एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारत की तैयारियों पर प्रभाव पड़ सकता है।" पिछले महीने आशीष कुमार स्पेन में हुए एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुक्केबाजों की सेहत में सुधार के बावजूद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अगले महीने एशिया मीट के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल को स्थगित कर दिया है। बीएफआई ने इस महीने के पहले सप्ताह महिला वर्गो के ट्रायल लिए थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia