IPL 14: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2021 से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज!

नटराजन ने इस साल आईपीएल के सिर्फ दो ही मैच खेले। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना IPL 14 का लास्ट मैच खेला था, लेकिन अब वे इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। नटराजन की घुटने की चोट उभर आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज टी नटराजन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। घुटने की चोट से जूझ रहे नटराजन को इस सीजन में न खेलने की सलाह दी गई है।

30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सभी प्रारूपों में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने गुरुवार को कहा था, " स्पष्ट रूप से उनके घुटने की चोट को देखते हुए, इन बायो बबल में परिस्थिति को देखते हुए, अगर वह जाते हैं और स्कैन करवाते हैं, तो उन्हें स्पष्ट रूप से सात दिनों के लिए बाहर बैठना पड़ता है।" नटराजन ने आईपीएल के दौरान पहले दो मैच खेले थे, लेकिन अगले दो में उन्हें मौका नहीं मिला था और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया गया।

नटराजन में इस साल आईपीएल के सिर्फ दो ही मैच खेले। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना IPL 14 का लास्ट मैच खेला था, लेकिन अब वे इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। नटराजन की घुटने की चोट उभर आई है। इस वजह से उनको कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूरी बनानी होगी।

जानकारी के अनुसार टी नटराजन को आईपीएल छोड़कर बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भी नटराजन ने दो महीने तक NCA में ही वक्त बिताया था। खबरें हैं कि बीसीसीआई सनराइजर्स हैदराबाद से नटराजन को रिलीज करने के लिए कह सकती है। हालांकि नटराजन के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम ने अभी कुछ नहीं बताया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia