IPL 15: जीत की हैट्रिक पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर, जानें कैसा रहा KKR और SRH के लिए ये टूर्नामेंट?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो 6 अंकों के साथ KKR दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं अब तक 4 अंक जुटा चुकी हैदराबाद 8वें पायदान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 15 का आज 25वां मुकाबला होने जा रहा है। आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें, ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता के लिए अभी तक टूर्नामेंट मिलाजुला रहा है। उसने अब तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत, जबकि 2 में हार का मुंह देखा है। वहीं एक बार चैंपियन सनराइजर्स की टीम अब धीरे-धीरे लय पकड़ती दिख रही है। इस सीजन वह पहले दो मैच हारने के बाद उसने लगातार दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) को मात दी है और केकेआर के खिलाफ यह उसका 5वां मुकाबला है। ऐसे में उसकी नजर हैट्रीक पर रहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो 6 अंकों के साथ KKR दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं अब तक 4 अंक जुटा चुकी हैदराबाद 8वें पायदान पर है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद को अब यह अहसास हो चुका है कि अगर उसकी ओपनिंग जोड़ी उसे सही शुरुआत देगी तो फिर राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन एडिन मार्करम जैसे खिलाड़ी उसे बड़े स्कोर पर ले जाने के लिए तैयार है।पिछली दोनों जीत में उसने यह काम करके भी दिखाया है।बॉलिंग में उसके पास भुवनेश्वर कुमार, टी।नटराजन और वॉशिंग्टन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं, जो उमरान मलिक और मार्को जैनसन की रफ्तार के साथ विरोधी टीम पर अंकुश लगाना जानते हैं।

वहीं दूसरी ओर कोलकाता की टीम को भी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर से एक बार फिर मजबूत शुरुआत की आस होगी। नीतिश राणा अभी तक अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। टीम मैनेजमेंट इस पर फोकस कर रहा होगा। अंत के लिए टीम के पास आंद्रे रसल, पैट कमिंस और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia