IPL 15 में आज दो पूर्व चैंपियन टीमों की होगी भिड़ंत, आंकड़ों में समझिए कौन किसपर पड़ सकता है भारी?

दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 15 बार आमन सामने हो चुकी हैं जिसमें 8 बार हैदराबाद ने जबकि 7 बार राजस्थान ने बाजी मारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL इतिहास की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स का मुकाबाल आज सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) से होगा। आपको बात दें, ये मैच शाम 7।30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, आईपीएल के इस सीजन का 5वां मुकाबला पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बात राजस्‍थान की करें तो बल्‍लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) पर निर्भर करेगी। 2008 में पहली बार खिताब जीतने के बाद से टीम लीग में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई। आईपीएल के इस सीजन में सैमसन का प्रदर्शन साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भी उन्‍हें मौका दिला सकता है। सैमसन के पास गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले जोस बटलर हैं। वहीं दिग्‍गज स्पिनर आर अश्विन भी टीम में हैं। वहीं सनराइजर्स अनुभवी केन विलियमसन (kane williamson) की अगुआई में मैदान पर उतरेगी। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के पास शीर्ष क्रम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिगल मौजूद हैं। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीम ने देवदत्त पर खासा पैसा खर्च किया था। आईपीएल के पिछले सीजन में देवदत्त बेंगलुरु का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, उनका साथ देने के लिए जोस बटलर शीर्ष बल्लेबाजी का जिम्मा निभा सकते हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में टीम के कप्तान संजू सैमसन और यसस्वी जयसवाल मौजूद हैं। ये दोनों खिलाड़ी क्रमश: नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके साथ देने के लिए मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो उसके बल्लेबाजी क्रम में कप्तान केन विलियमसन सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के उनके साथी ग्लेन फिलिप्स पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी। यदि विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते हैं तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं जबकि अब्दुल समद की भूमिका फिनिशर की होगी। भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे लेकिन उन्हें और उमरान मलिक को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन वापसी कर रहे हैं और उनकी यार्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है। स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल और जे सुचित की भूमिका अहम होगी।

बता दें, दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 15 बार आमन सामने हो चुकी हैं जिसमें 8 बार हैदराबाद ने जबकि 7 बार राजस्थान ने बाजी मारी है।

टीम इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम , डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को जानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia