आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ देंगे विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे इस साल यानी 2021 के आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ देंगे। हाल ही में उन्होंने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान किया था।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में, कोहली ने घोषणा की थी कि वह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आगामी टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। क्रिकबज केी रिपोर्ट के अनुसार विराट ने कहा, आरसीबी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करते हुए यह एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है।

इस बीच आरसीबी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें विराट कोहली अपनी आरसीबी की यात्रा के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो में विराट ने कहा कि आरसीबी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करते हुए यह एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है।

क्रिकबज के मुताबिक विराट कोहली ने कहा कि, "मैं इस अवसर पर आरसीबी प्रबंधन, कोचों, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने वर्षों से फ्रेंचाइजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन यह अच्छी तरह से सोचा समझा गया फैसला है और इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हित में है। आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कई मौकों पर उल्लेख किया है, मैं आरसीबी के लिए तब तक खेलूंगा जब तक मैं क्रिकेट से संन्यास नहीं लेता।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia