राजस्थान-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ः 5 महीने पहले कांग्रेस की प्रचंड जीत के बावजूद लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत

लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने कई राज्यों में क्लीन स्वीप किया है। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी शामिल हैं, जहां अभी 5 महीने पहले ही हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता से बाहर किया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के लगभग पूरे नतीजे आ चुके हैं। देश ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सरकार चलाने के लिए अपना जनादेश दे दिया है। अब तक के नतीजों और रूझानों से बीजेपी और उसकी सहयोगी दलों को 340 के करीब सीटें मिल रही हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को करीब 50 सीटों पर उसके नेतृत्व वाले गठबंधन यूपीए को करीब 100 सीटें मिल रही हैं।

चुनाव परिणाम में बीजेपी को अकेले 303 सीटें मिल रही हैं। कई राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी शामिल हैं, जहां अभी 4 महीने 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी मात दी थी। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया है।

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर बीजेपी लगभग जीत दर्ज कर चुकी है। केवल एक सीट कांग्रेस को मिली है। यह सीट छिंदवाड़ा है, जहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया है। बाकी सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश के परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं। यहां से कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों को बीजेपी उम्मीदवारों से हार का सामना करना पड़ा है।


इन दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम राज्य के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह का है जो भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार और मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। वहीं दूसरा चौंकाने वाला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, जो गुना की अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं। वहीं इंदौर, जबलपुर, शहडोल जैसी सभी अहम सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 2014 के चुनाव में राज्य में बीजेपी को 27 सीटे मिलीं थीं।

वहीं राजस्थान में सरकार बनाने के महज 5 महीने के अंदर कांग्रेस की करारी हार हुई है। 2014 के चुनाव की तरह बीजेपी को सभी 25 सीटों पर जीत मिल रही है। राज्य में बीजेपी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि नागौर में रालोपा के हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया था, जहां से वह कांग्रेस की ज्योति मिर्धा से आगे हैं। राजस्थान में कांग्रेस के जिन बड़े नामों को हार का सामना करना पड़ा है, उनमें जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम प्रमुख है।


हाल ही में जिस तीसरे राज्य में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी, उस छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिली है। यहां की 11 सीटों में से 9 पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि केवल 2 सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के दीपक बैज ने बस्तर सीट से और ज्योत्सना महंत ने कोरबा सीट से जीत दर्ज की है। 2014 के चुनाव की बात करें तो राज्य की 11 सीटों में से बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia