जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बीजेपी प्रत्याशी पर उठाए सवाल, कहा-निरस्त हो गिरिराज सिंह की उम्मीदवारी 

केसी त्यागी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उसके दांत खाने के कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपने अनाप-शनाप बातों की वजह से चर्चा में रहने वाले मोदी सरकार के मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के हालिया बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। उनके इस बयान पर बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने गिरिराज सिंह के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जानी चाहिए। केसी त्यागी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उसके दांत खाने के और हैं, दिखाने के कुछ और।

केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पहचान ही ऐसी व्यक्ति की हो गई है जो कुछ भी बोलता रहता है। उनका कहना है कि न तो गिरिराज सिंह को और न ही उनके बयानों को कोई महत्व देना चाहिए।

केसी त्यागी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग अपने काम को सही तरीके से नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन करने पर गिरिराज सिंह को कड़ी सजा देना चाहिए था और उनकी उम्मीदवारी ही निरस्त कर देना चाहिए था। जेडीयू नेता ने कहा कि अगर चुनाव आयोग गिरिराज सिंह को पहले ही कड़ी सजा देता तो आज ये नौबत नहीं आती।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज सिंह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। बुधवार को भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो वंदेमातरम् गाना होगा और भारत माता की जय भी बोलना होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Apr 2019, 5:30 PM
/* */