नाराज गिरिराज का छलका दर्द, कन्हैया ने ली चुटकी, कहा- ‘वीजा मंत्री’ नवादा से बेगूसराय भेजने पर हर्ट हो गए

बीजेपी नेता गिरिराज की नाराजगी पर बेगूसराय सीट से लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के नवादा से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सीट बदलने को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले पाकिस्तान टूर ऐंड ट्रैवल्स विभाग के वीजा मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गया।” उन्होंने आगे लिखा है, मंत्री जी ने तो कह दिया -बेगूसराय को वणक्कम।

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी गिरिराज सिंह पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तो बीजेपी के उच्च नेतृत्व ने बिहार के नवादा में वीजा मंत्री को वीजा देने से मना कर दिया। उम्मीद है कि उन्हें उनके पसंदीदा पाकिस्तान का वीजा न दिया गया होगा।”

इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा, “मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची क्योंकि बिहार में किसी दूसरे सांसद की सीट नहीं बदली हुई। इस पर मुझसे बात किए बिना फैसला लिया गया। प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया। मैं बेगूसराय के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता।”

बता दें कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट से ताल ठोकने की तैयारी कर ही रहे थे कि ऐन मौके पर बीजेपी ने उनका पत्ता नवादा से काटकर बेगूसराय से टिकट दे दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia