नरेंद्र मोदी ने जनता की जेब से पैसे निकाल 15 अमीर लोगों को दिए, लेकिन ‘अब होगा न्याय’: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने माता-बहनों के पैसे छिने। लाखों-करोड़ों रुपया आदिवासी, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डाल दिया। लेकिन अब होगा न्याय।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री तो बना दिया लेकिन वो आपके चौकीदार नहीं बन पाए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। गरीबों के घर के बाहर कोई चौकीदार नहीं होता। उन्होंने कहा कि आपके जल, जंगल और जमीन को प्रधानमंत्री ने अमीरों को देने का काम शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि आदिवासियों की रक्षा करूंगा लेकिन पेशा कानून, जमीन अधिग्रहण और पंचायती राज का क्या हुआ।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों के लिए यह निर्णय लिया है कि बिना उनकी मर्जी के कोई भी सरकार जमीन न ले पाए। जमीन लेने से पहले उनसे पूछा जाएगा। अगर आदिवासी भाई नहीं चाहेंगे तो उनसे कोई भी सरकार को जमीन नहीं ले पाएंगे। अगर किसी भी उद्योगपति ने आदिवासी से जमीन ली तो उन्हें चार गुना ज्यादा जमीन का पैसा देना पड़ेगा। कांग्रेस ने कानून लाया कि पांच साल तक कोई भी उद्योगपति जमीन अपने पास रखा और उस पर कोई कंपनी फैक्ट्री नहीं लगाई तो वह जमीन फिर से उन्हें आदिवासी भाइयों को लौटा दी जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी आदिवासियों की हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन्होंने उनके लिए पांच सालों में कुछ नहीं किया। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि फैक्ट्री लगाने के नाम पर आदिवासियों से जमीन लिया गया लेकिन वहां फैक्ट्री नहीं लगी। इतना ही नहीं आदिवासियों की जमीन को भी नहीं लौटाया गया।

राहुल गांधी ने नोटबंदी के मामले में मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पांच साल में सिर्फ आपकी जेब से चोरी करने का काम किया। नोटबंदी करके देश को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया गया। इस सरकार ने माता-बहनों के पैसे छिने। लाखों-करोड़ों रुपया आदिवासी, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डाल दिया।

न्याय योजना के बारे में बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो आदिवासियों की जिंदगी बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि न्‍याय योजना गरीब आदिवासियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लाखों करोड़ रुपए 20 से 25 उद्योगपतियों को दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया कि लाखों करोड़ रुपया 25 करोड़ जनता के खाते में जाएगा और यह न्याय योजना के तहत हो पाएगा। न्याय योजना गरीबी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक है। इससे देश के 25 करोड़ जनता का भला होगा।

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन मिला किसी को नहीं। लेकिन कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती भी है। मैंने राजस्थान और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कहा था कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। वहां सिर्फ 2 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हुआ। इसी तरह केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर सारे वादे पूरे किए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia