मतदाता का दावा- बटन दबाया हाथी पर और पर्ची निकला कमल का, देखें वीडियो

वीडियो में धारा सिंह नाम के शख्स कह रहा है कि वह मतदान करने बूथ नंबर दो पहुंचा था। अंदर हाथी का बटन दबाया तो फूल (कमल) की पर्ची निकली। तीसरे ने भी बटन दबाया तो कुछ ऐसा ही हुआ।

फोटो: टि्वटर/@sardesairajdeep) 
फोटो: टि्वटर/@sardesairajdeep)
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। इस चरण में 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। आंध्र प्रदेश को छोड़कर कहीं से भी कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है। हालांकि कई जगह से ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आई है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने दावा किया कि किसी और पार्टी को वोट करने के बाद भी पर्ची बीजेपी की ही निकल रही थी। वोटर्स ने कहा कि उसने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चुनाव चिह्न हाथी का बटन दबाया था पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कमल की पर्ची निकली।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर समाने आया है। यह वीडियो बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर दो का है। वीडियो में धारा सिंह नाम के शख्स कह रहा है कि वह मतदान करने बूथ नंबर दो पहुंचा था। अंदर हाथी का बटन दबाया तो फूल (कमल) की पर्ची निकली। तीसरे ने भी बटन दबाया तो कुछ ऐसा ही हुआ।

वीडियो में शख्स कह रहा है कि उसने इस बात की शिकायत वहां मौजूद अधिकारियों से की। सिंह के मुताबिक अधिकारियों ने मशीन में गड़बड़ की बात कबूली। हालांकि, चेकिंग के बाद मशीन दुरुस्त हो गई, पर बदली नहीं गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना के समय छह वोटर्स थे और तब तक लगभग 138 वोट पड़ चुके थे।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने घटना से जुड़े वीडियो को ट्वीट किया है। सिटिजन नागरिक दोस्त राजदीप नाम के हैंडल से उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बिजनौर में बीएसपी को वोट देने वाले ने दावा किया कि हर बार हाथी का चुनाव चिह्न दबाने पर कमल खिलकर आ रहा था। हम इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia