हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा: कुल्लू में खाई में गिरी यात्री बस, 10 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क परमलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई। डीसी कुल्लू ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। उधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, 3 घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क परमलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था।

इस दौरान बस सड़क से नीचे जा गिरी और नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटकी। हादसा काफी ऊपर से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 20 से ज्यादा लोगों के सवार होने की सूचना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia