दिल्ली में आज भी हड़ताल पर 10 हजार डॉक्टर, इन अस्पतालों में जाने से बचें 

राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पताल समेत 18 अस्पतालों में शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी। माना जा रहा है कि करीब दस हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी है। डॉक्टरों से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल का असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है। दिल्ली के 14 बड़े अस्पताल समेत 18 अस्पतालों में शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी। इस हड़ताल में करीब दस हजार से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल रहेंगे। फेडरेशन ऑफ रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर के जरिए इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल की लिखित सूचना अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दे दी है।

दिल्ली में आज भी कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की वजह से आज भी मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज एम्स, सफदरजंग हॉस्पिटल, हिंदूराव हॉस्पिटल, बीएमएच दिल्ली, गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज, नॉर्दन रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स, श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, ईएसआईसी हॉस्पिटल समेत अन्य हॉस्पिटल शामिल हैं।

आज इन अस्पतालों के डॉक्टर करेंगे हड़ताल

  • एम्स
  • सफदरजंग हॉस्पिटल
  • हिंदूराव हॉस्पिटल
  • बीएमएच दिल्ली
  • गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल
  • गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल
  • बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
  • इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज
  • नॉर्दन रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल
  • चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय
  • संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स
  • श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्साल
  • ईएसआईसी हॉस्पिटल

बंगाल में डॉक्टरों के बवाल को बढ़ता देख कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी साफ कह दिया कि ममता बनर्जी सरकार डॉक्टरों से बातचीत करके विवाद को सुलझाए। साथ ही पूछा कि बंगाल सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर कहा कि वो डॉक्टरों की हड़ताल के मौजूदा गतिरोध को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर सुलझाएं।

बता दें कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज को लेकर कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए दो डॉक्टरों के साथ पिटाई कर दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia