बर्फ ने लगाया ब्रेक! अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां, बर्फ में फिसलने लगी गाड़ियां, पुलिस कर रही रेस्क्यू

बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर ज़बर्दस्त जाम लग गया जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिसमस और नय साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का पहाड़ों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। हिमाचल में भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में सैलानी यहां रूके हैं लेकिन साथ ही प्रशासन के लिए भी दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। अटल सुरंग के आसपास का तापमान माइनस में है और यहां कुछ क्षेत्रों में सड़क पर धूप नहीं पड़ती जिससे बर्फ शीशे की तरह बन जाती है जिसकी वजह से गाड़ियां स्लिप करती हैं।

बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर ज़बर्दस्त जाम लग गया जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई। पुलिस ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। कई जगहों पर सड़कों से बर्फ हटाई और फंसी हुई गाड़ियों को निकाला गया।

जैसे ही बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, प्रशासन चाहता था कि जो सैलानी मनाली की तरफ निकलना चाहते हैं, वह भारी बर्फबारी से पहले गाड़ियों को निकाल लें। लेकिन बाहरी राज्यों के सैलानियों को बर्फ पर गाड़ी चलाने में दिक्कत आती है, जिससे उनकी गाड़ियां फिसल कर फंस जा रही हैं।

इसी के चलते सुरंग के नजदीक लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 1000 गाड़ियां यहां फंसी। मनाली की तरफ सुरंग से लेकर सोलांग नाला तक कई जगह गाड़ियां फिसल रही हैं। बड़ी मुश्किलों से गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा जिसके बाद बर्फबारी में फंसी टूरिस्ट की गाड़ियों को निकाला जा सका।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia