कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार, युवा सेना का राहुल कनाल भी अरेस्ट

कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में उन पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया। रविवार को उन्होंने शो की क्लिप सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।

कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार, युवा सेना का राहुल कनाल भी अरेस्ट
i
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने शिव सेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। खार पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आज शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए राहुल कनाल को बुलाया था। कनाल पूछताछ के बाद खार पुलिस स्टेशन से थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


इन गिरफ्तारियों के बाद, इस पूरे मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिसमें कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है, जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए। कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में उन पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया। अपनी बात को और बल देने के लिए कामरा ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया था।

रविवार को उन्होंने इस शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई। इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है। बीजेपी विधायक राम कदम ने इसे कुणाल कामरा की 'ओछी पब्लिसिटी' करार दिया था। उन्होंने कहा, " कुणाल कामरा जिस प्रकार की भाषा और बर्ताव देश के शीर्ष नेता और पत्रकारों के लिए करते हैं, अब समय आ गया है वह जहां मिलें उन पर कालिख पोत दी जाए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia