मणिपुर में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हुई

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को कुल 34 मामलों में से 22 मामले इंफाल पश्चिम जिले में, छह इंफाल पूर्व जिले में, चार बिष्णुपुर में, एक-एक मामला थौबल और काकचिंग जिले में सामने आया। सभी पांच जिले इंफाल घाटी क्षेत्र में आते हैं।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर के तीन जिलों में कोविड-19 के 14 नए मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद मणिपुर में कुल मामलों की संख्या 34 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले में आठ लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई, जबकि इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिले में तीन-तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को कुल 34 मामलों में से 22 मामले इंफाल पश्चिम जिले में, छह इंफाल पूर्व जिले में, चार बिष्णुपुर में, एक-एक मामला थौबल और काकचिंग जिले में सामने आया। सभी पांच जिले इंफाल घाटी क्षेत्र में आते हैं।

इससे पहले, 9 जून को मणिपुर में 23 वर्षीय एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई, जो कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा लहर में पूर्वोत्तर राज्य में ऐसा पहला मामला था। मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. चाम्बो गोनमेई ने बताया कि महिला बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है और उसमें कोविड जैसे लक्षण विकसित हुए थे।

गोनमेई ने बताया कि उसके नमूनों की जांच 5 जून को इंफाल के एक निजी क्लिनिक में की गई थी और नतीजे 9 जून को आए। उन्होंने लोगों से देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की। ​


इस बीच, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को राजभवन में कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

राजभवन के एक अधिकारी की मानें तो इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने राज्यपाल को राज्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें निदान, सुरक्षात्मक उपकरण, ऑक्सीजन की आपूर्ति, आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड, आवश्यक दवाएं और आईडीएसपी-आईएचआईपी पोर्टल शामिल था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia