नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 लोगों की मौत, कुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़

नई दिल्ली स्टेशन पर बीती रात भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और काफी लोग जख्मी हए हैं। बताया जा रहा है कि कुंभ जाने के लिए स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी और ट्रेन लेट हो गई थी, इस कारण धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ मच गई।

फोटो - पीटीआई
i
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी के नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत होने और एक दर्जन के घायल होने की खबर है। मरने वालों में 3 बच्चे भी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ने 15 मौतों की पुष्टि की है।

रेलवे के पुलिस उपायुक्त ने अधिकारिक बयान में कहा है कि जिस समय प्रयागराज एक्स्प्रेस प्लेटफार्म 14 पर खड़ी थी तभी यह भगदड़ मची। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, “रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।”

यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई।

फोटो - पीटीआई
फोटो - पीटीआई

जानकारी मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने फौरन राहत और बचाव का काम शुरु किया। फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।

इस बीच उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्री घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।उन्होंने कहा, “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और अचानक भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।”


वहीं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने शुरु में बताया था कि अचानक भीड़ बढ़ने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, “मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों के अनुसार कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई। सप्ताहांत में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी।” कुमार ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा। हालांकि, हमें जो पता चला है, उसके अनुसार कुछ लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।” उन्होंने किसी भी यात्री की मौत की खबर को खारिज कर दिया था।

कुमार ने बताया, “हमने अप्रत्याशित रूप से अचानक हुयी भीड़ को कम करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया। अब भीड़ काफी कम हो गई है।” उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia