उत्तर प्रदेश में 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला, लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के कमिश्नर बदले

क‍िंजल सिंह को परिवहन आयुक्‍त और मनीषा त्रिघाटिया को सचिव महिला कल्‍याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार बनाया गया है। बी. चंद्रकला को सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी क्‍लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला, लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के कमिश्नर बदले
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार, रोशन जैकब को हटाकर विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज और अनामिका सिंह को बरेली मंडल का नया कम‍िश्‍नर बनाया गया है।

आज जारी आदेश में एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। अभी तक प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब को सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस रंजन कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रभार से अवमुक्‍त कर दिया गया है।


वहीं सुहास एल वाई को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक युवा कल्‍याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। चैत्रा वी को महानिदेशक आयुष बनाया गया है, जबकि संजय कुमार खत्री को प्रभारी मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है। कंचन वर्मा को राजस्व परिषद आयुक्‍त एवं सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, मोनिका रानी को उनकी जगह प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा भेजा गया है।

इसके साथ ही, राजेश कुमार द्वितीय को महानिदेशक पर्यटन और सौम्या अग्रवाल को मंडलायुक्त बरेली से प्रयागराज का कम‍िश्‍नर बनाया गया है। आईएएस क‍िंजल सिंह को परिवहन आयुक्‍त बनाया गया है। ब्रजेश नारायण सिंह को सचिव सामान्‍य प्रशासन विभाग भेजा गया है। जबकि मनीषा त्रिघाटिया को सचिव महिला कल्‍याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार बनाया गया है।


इसी तरह बी. चंद्रकला को सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी क्‍लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है। अनामिका सिंह को बरेली का कम‍िश्‍नर बनाया गया है। वहीं अपर्णा यू. को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक चिकित्‍सा शिक्षा का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। सभी तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia