राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम मोदी समेत 175 प्रतिष्ठित मेहमान हो रहे शामिल, जानें अतिथियों को प्रसाद में क्या मिलेगा

भूमि पूजन के इस भव्य कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कुल 175 प्रतिष्ठित मेहमान शामिल होंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों को प्रसाद के रूप में चांदी का एक सिक्का भेंट किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अयोध्या में थोड़ी देर में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। इस इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी, राज्यपाल समेत कुल 175 प्रतिष्ठित मेहमान शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों को प्रसाद के रूप में चांदी का एक सिक्का भेंट किया जाएगा।

दूसरी ओर अयोध्या के निवासियों को भी लड्डू बांटे जाएंगे। दरअसल, यहां लोगों को ‘रघुपति लड्डू’ कहे जाने वाले 1.25 लाख से अधिक लड्डू बांटे जाएंगे।

वहीं अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए पूरे शहर में 75 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां सभी की तलाशी ली जा रही है। शहर में किसी भी बाहर वाले के आने पर पाबंदी है और स्थानीय लोगों से भी घर में ही रहने की अपील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कर चुके हैं। शहर की बॉर्डर पहले ही सील की जा चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Aug 2020, 11:48 AM
/* */