मध्य प्रदेश के गुना में बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत, करीब 12 यात्री घायल, गुजरात से यूपी जा रही थी बस

बस में सवार ज्यादातर लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। हादसे में प्रभावित हुए ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान करीब 12 यात्री घायल हो गए। बस गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रही थी। बताया जा रहा है कि गुना के चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बस का टायर पंचर हो गया। नेशनल हाईवे पर बस का स्टाफ पंचर हुए टायर को बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी।

हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बास से निकाला गया। घायलों को गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। हादसे में प्रभावित हुए ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हादसे में मरने वालों में कंडक्टर और एक यात्री शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia