बिहार में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 2,603 नए केस मिले, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित आए सामने, 99 की गई जान

बिहार में नए मरीजों में पटना में सर्वाधिक 316 नए संक्रमित मिले हैं। पटना सहित 9 जिलों में 100 से अधिक नए मामले मिले हैं, जिनमें बेगूसराय में 177, दरभंगा में 117, मुजफ्फरपुर में 137, नालंदा में 170, पूर्णिया में 115, समस्तीपुर में 123, सुपौल में 107 तथा वैशाली में 117 लोग संक्रमित मिले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। बुधवार को 2,603 नए संक्रमित मिले। राजधानी पटना में सर्वाधिक 316 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 99 संक्रमितों की मौत हुई है। इस बीच, रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है। राज्य में बुधवार को 2,603 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो मंगलवार की तुलना में कम है। मंगलवार को 3,306 संक्रमितों की पहचान हुई थी, जबकि 104 मरीजों की मौत हो गई थी।

राज्य में नए मरीजों में पटना में सर्वाधिक 316 नए संक्रमित मिले हैं। पटना सहित 9 जिलों में 100 से अधिक नए मामले मिले हैं, जिनमें बेगूसराय में 177, दरभंगा में 117, मुजफ्फरपुर में 137, नालंदा में 170, पूर्णिया में 115, समस्तीपुर में 123, सुपौल में 107 तथा वैशाली में 117 लोग संक्रमित मिले हैं।


राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 94.87 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की संख्या में लगातार बढ़ाई जा रही है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,31,916 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 6,641 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,845 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 30,992 हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia