देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,685 नए मामले आए सामने, 33 लोगों की गई जान

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,308 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,158 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,26,09,335 हो गई। इस वजह से रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 2,710 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। इसी दौरान कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,572 हो गई है।

इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,308 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,158 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,26,09,335 हो गई। इस वजह से रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।


साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,47,637 टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.93 करोड़ हो गए। शनिवार की सुबह तक, कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 193.13 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,44,45,929 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 May 2022, 11:10 AM