सावधान! देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में 30.2% का उछाल, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

देश में कोरोना मामलों में 30.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। कोरोना मामलों में 30.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

गुरुवार को कोरोना के कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। देश में कोविड से अबतक कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की जान जा चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Jun 2022, 9:13 AM