ड्रग केस: आर्यन को बेल, गोसावी को जेल, वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर और नवाब मलिक बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

मुंबई क्रूज ड्रग केस में आज दिन भर का घटनाक्रम बहुत दिलचस्प रहा है। आर्यन खान को जमानत मिली तो एनसीबी के गवाह गोसावी की गिरफ्तारी हुई। उधर समीर वानखेड़े को जमानत का डर सता रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है- पिक्चर अभी बाकी है।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पुलिस के हाथ चढ़ा के पी गोसावी

ड्रग केस: आर्यन को बेल, गोसावी को जेल, वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर और नवाब मलिक बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

मुंबई क्रूज ड्रग केस में आज (गुरुवार को) का दिन काफी दिलचस्प रहा। सबसे पहले खबर आई कि पुणे पुलिस ने एनसीबी के गवाह के पी गोसावी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेस किया गया और 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी धोखाधड़ी के एक मामले में हुई है, लेकिन वह सुर्खियों में आर्यन खान केस से ही आया है। सोशल मीडिया में के पी गोसावी की वह तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें वह आर्यन खान के साथ सेल्फी ले रहा है। आर्यन खान को जब एनसीबी दफ्तर ले जाया जा रहा था तब भी वह वीडियो में नजर आया।

ड्रग केस: आर्यन को बेल, गोसावी को जेल, वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर और नवाब मलिक बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर

दूसरी खबर यह आई कि मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उन्होंने इसी आशंका के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया और गिरफ्तारी से राहत मांगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि वानखेड़े के खिलाफ चार शिकायतें मिली हैं लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार का कोई मामला दर्ज नहीं किया है। लेकिन साथ ही कहा कि अगर मामला दर्ज होगा तो समीर वानखेड़े को गिरफ्तार करने से पहले 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा।


'अब भी नमाज पढ़ते हैं समीर वानखेड़े'

तीसरी खबर यह आई कि समीर वानखेड़े के पहले वाले ससुर ने कहा है कि समीर वानखेड़े और उनके पिता मुस्लिम ही है। उन्होंने दावा किया कि समीर वानखेड़े अभी भी नमाज पढ़ते हैं। गौरतलब है कि समीर वानखेड़े के बारे में ऐसी जानकारियां महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने जारी की थीं. जिसके बाद समीर वानखेड़े ने माना था कि हां उनकी मां मुस्लिम थीं, और उन्होंने पहली शादी मुस्लिम रीति रिवाज से की थी।

ड्रग केस: आर्यन को बेल, गोसावी को जेल, वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर और नवाब मलिक बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

बेटे की जमानत पर मुस्कुराए पिता शाहरुख

इसके बाद खबर आई कि आर्यन खान को जमानत मिल गई है। उनके साथ ही दो अन्य आरोपियों मुनमुन धमोचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी गई है। हालांकि आज की रात इन आरोपियों को जेल में ही गुजारनी है क्योंकि जमानत आदेश कल (शुक्रवार को) जारी होगा। जमानत मिलने की खबर के बाद शाहरुख की मुस्कुराती तस्वीर सामने आई है।


'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'

ड्रग केस: आर्यन को बेल, गोसावी को जेल, वानखेड़े को गिरफ्तारी का डर और नवाब मलिक बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...' उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही। गौरतलब है कि आर्यन खान केस सामने आने के बाद से नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े और अन्य के बारे में रोज नई जानकारियां शेयर करते रहे हैं। ध्यान रहे कि यह शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia