दिल्ली के मैरिज हॉल की लिफ्ट में फंसे 4 लोग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने सुरक्षित निकाला

दमकल विभाग के पहुंचने के बाद मैरिज हॉल में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और लिफ्ट में फंसे लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई। दमकल कर्मियों ने लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काट कर एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार देर रात 4 लोग अचानक लिफ्ट के अंदर फंस गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं, जो शादी में शामिल होने आए थे।

गुरुवार देर रात जीटी करनाल रोड पर मौजूद शक्ति नगर के ग्रीन लाउंज फैशन मैरिज हॉल में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब वहां मौजूद लोगों को यह पता कि लिफ्ट में 4 लोग फंस गए हैं। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी। दमकल विभाग को देर रात इस घटना की सूचना मिली।


दमकल विभाग के पहुंचने के बाद मैरिज हॉल में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और लिफ्ट में फंसे लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई। दमकल कर्मियों ने लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काट कर एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दमकल कर्मियों ने लिफ्ट की ऊपरी सतह को नुकीली चीज के माध्यम से काट कर बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मियों ने जिन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है उनमें सतीश कुमार (उम्र 70 साल), राजकुमारी (उम्र 67 साल), विनेश (उम्र 36 साल) और रोशन लाल (उम्र 80 साल) शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */