दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

फिलीपींस में आज 5.5 की तीव्रता का भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में 3 मजदूरों की मौत हो गई। इधर आज आस्ट्रेलिया ने कहा कि इस हफ्ते देश की सीमाएं विदेशी छात्रों और कुशल श्रमिकों के लिए खुलेंगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

फिलीपींस में महसूस किये गए भूकंप के तगड़े झटके

फिलीपींस में सोमवार को ऑक्सिडेंटल मिंडोरो प्रांत में 5.5 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप आया।फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि विभाग ने कहा है कि भूकंप शाम 5.12 बजे आया। स्थानीय समयानुसार, पलुआन से लगभग 23 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 104 किलोमीटर की गहराई में भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप के झटके मेट्रो मनीला, बटांगस प्रांत, जाम्बलेस प्रांत के लुजोन द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। संस्थान ने कहा कि एक बड़े भूकंप के बाद कुछ हल्के-फुल्के झटके भी आने की उम्मीद है, लेकिन इससे नुकसान होने की संभावना नहीं है। 'रिंग ऑफ फायर' के साथ अपनी विशिष्ठ भौगोलिक स्थिति के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंप के झटके आते ही रहते हैं।

दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

दक्षिण कोरिया की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत

दक्षिण कोरिया के येओसु शहर में सोमवार को एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में 3 मजदूरों की मौत हो गई। यह जानकारी दमकलकर्मियों ने दी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल से 450 किमी दक्षिण में येओसु में येओसु औद्योगिक परिसर में एक पेट्रोकेमिकल निर्माण कारखाने में दोपहर 1.37 बजे आग लग गई। कारखाने के एक रसायन भंडारण सुविधा में कुल सात लोग काम कर रहे थे, उनमें से तीन विस्फोट के मजबूत प्रभाव के कारण पास के एक संयंत्र में मृत पाए गए। अधिकारियों के अनुसार, चार अन्य के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई।

दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

विदेशी छात्रों और कुशल कामगारों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने सोमवार को पुष्टि की कि देश की सीमाएं इस सप्ताह विदेशी छात्रों और कुशल श्रमिकों के लिए योजना के अनुसार खुलेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बुधवार से, विदेशी छात्र और कुशल श्रमिक मार्च 2020 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर सकेंगे, जो उनके राज्य या आगमन के क्षेत्र में क्वोरंटीन आवश्यकताओं के अधीन होगा। सीमाओं को शुरू में 1 दिसंबर को फिर से खोलने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन नए ओमिक्रॉन वेरिएंट पर चिंताओं के बीच परिवर्तन में दो सप्ताह की देरी हुई।

दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

इस साल चीन में प्रति व्यक्ति जीडीपी 12 हजार डॉलर होगी

चीन के केंद्रीय वित्त और अर्थव्यवस्था समिति के कार्यालय के उप निदेशक हान वेनश्यो ने हाल ही में वर्ष 2021-22 चीनी अर्थव्यवस्था की वार्षिक बैठक में बताया कि इस साल चीन के घरेलू उत्पादन मूल्य में 8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। इसके साथ ही प्रति व्यक्ति जीडीपी 12 हजार डॉलर रहेगी, जो विश्व बैंक द्वारा निर्धारित उच्च आय वाले देशों की दहलीज पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि चालू साल में चीन में शहरों और कस्बों में 1 करोड़ 20 लाख नये रोजगार सृजित हुए और बेरोजगारी दर लगभग 5 प्रतिशत है। इसके साथ नागरिक उपभोग कीमतों (सीपीआई) की वृद्धि दर 1 प्रतिशत के नीचे रह सकती है।

दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

चीन में नानचिंग नरसंहार पीड़ित स्मृति दिवस आयोजित

13 दिसम्बर को चीन पर आक्रमण करने वाली जापानी सेना ने नानचिंग पर कब्जा किया और 6 हफ्तों तक नरसंहार किया। इस दौरान 3 लाख से अधिक लोगों की जानें गयीं। अब तक इस नरसंहार में पंजीकृत बचे लोगों की संख्या केवल 61 है। 13 दिसम्बर की सुबह चीन के नानचिंग में नानचिंग नरसंहार पीड़ित स्मृति दिवस की एक गतिविधि आयोजित की गयी।चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब तीन हजार प्रतिनिधियों ने रस्म में हिस्सा लिया। राष्ट्र गीत गाने के बाद लोगों ने नानचिंग नरसंहार में मारे गये मृतकों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए फूल मालाएं अर्पित कीं। नानचिंग शहर में वायु रक्षा अलार्म बजाया गया। 84 युवाओं ने नानचिंग शांति घोषणा पत्र पढ़ा और लोगों ने शांति घंटी बजायी और शांति कबूतर छोड़े।

दुनिया की 5 बड़ी खबरेःं फिलीपींस में भूकंप के तगड़े झटके और विदेशी छात्रों के लिए खुलेगी ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */