भारत में 50 लाख से पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 82 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख पार कर गया है। बीते कई दिनों से देश में हर रोज 90 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से देश में अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है।

फोटो आईएएनएस
फोटो आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत में मंगलवार रात तक कोरोना मरीजों की संख्या 5,009,290 पहुंच गई। हालांकि कोरोना से संक्रमित हुए 39,33,455 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा महामारी से मृतकों की संख्या भी 82,045 पहुंच गई है। ध्यान हे कि बीते कई दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं। नए मामले सामने आने के मामले में भारत पहले नंबर है, इसके बाद अमेरिका और दूसरे देश हैं।

देश की बात करें तो भारत में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,97,806 पहुंच गई है। इसमें से 30,409 की जान जा चुकी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 5,83,925 कोरोना के मामले मिले हैं, जिसमें से 5,041 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, तमिलनाडु में कोरोन पॉजिटिव लोगों की संख्या 5,14,208 है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,25,796 पहुंच चुकी है।


कुल कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे हैं जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 6,761,559 पहुंच चुकी है। वहीं अमेरिका 199,436 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,040,860 है। जबकि 2,521,263 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अभी चल रहा है।

दुनिया भर के कुल मरीजों की संख्या की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 29,610,286 हो चुकी है। इसमें, 935,916 लोगों की बीमारी के चलते जान जा चुकी है। वहीं, 21,415,527 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia