राजस्थान के करौली में बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए। बस और कार में टक्कर इतनी जोरदार थी। कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह लोग कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।


करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना के मुताबिक, करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia