ओडिशा में गैंगरेप के 54 मामले दर्ज, अपराधों पर सरकार को ठोस कदम उठाने के निर्देश दें PM: कांग्रेस सांसद
ओडिशा के कोरोपुट से लोकसभा सदस्य उलाका ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों के भीतर राज्य में सामूहिक बलात्कार के 54 मामले दर्ज किए गए हैं और नाबालिग बच्चियों के साथ अपराध की जघन्य घटनाएं हुई हैं।

कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका ने ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निर्देशित करना चाहिए कि वह ठोस कदम उठाए। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
ओडिशा के कोरोपुट से लोकसभा सदस्य उलाका ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों के भीतर राज्य में सामूहिक बलात्कार के 54 मामले दर्ज किए गए हैं और नाबालिग बच्चियों के साथ अपराध की जघन्य घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब विधानसभा में कांग्रेस के विधायक यह मुद्दा उठाते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है।’’ उलाका ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और गृह मंत्री एक समिति बनाएं और राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित करें।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia