बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 69 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर गार्ड को मारा चाकू

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के मुताबिक, लुटेरे करीब 69 लाख रुपये लूटकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहनों की जांच की जा रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक में धावा बोलकर 69 लाख रुपये लूटकर आराम से फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने एक गार्ड को चाकू मारकर घायल भी कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान बैंक में अफरातफरी मच गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दाऊदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव के पास स्थित इंडियन बैंक में 8-9 की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे और बैंक प्रबंधक की पिटाई करने लगे। उसके बाद बैंक प्रबंधक से सेफ की चाबी लेकर सेफ में रखी नगदी एक बैग और थैला में भरकर भाग निकले। इस दौरान विरोध करने पर लुटरों ने बैंक के गार्ड को चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के मुताबिक, लुटेरे करीब 69 लाख रुपये लूटकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहनों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में लगातार बैंक डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी कुछ ही दिन पहले राजधानी पटना और इससे सटे हाजीपुर में भी अपराधियों ने बड़ बैंक डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस ने इन घटनाओं के उद्भेदन का दावा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia