कोरोना का कहर जारी! एक दिन में 24 लोगों की मौत, 65 हजार के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 65683 है। रिकवरी रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए है। एक दिन में रिकवर हुए मामलों की तुलना में नए मामले कम आए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना का कहर जारी है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,178 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7000 से ज्यादा मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 7178 नए मामले सामने आए है और दैनिक संक्रमण दर 9.16 फीसदी है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 65683 है। लेकिन रविवार के मुकाबले सोमवार के दिन देश में कोरोना के नए केस में हल्की राहत मिली है। रिकवरी रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए है। एक दिन में रिकवर हुए मामलों की तुलना में नए मामले कम आए हैं।

मौजूदा समय में देश में एक्टिव केसलोड 65000 से ज्यादा है और एक्टिव मामलों की दर 0.15 फीसदी पर है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.67 फीसदी पर बनी हुई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 9.16 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 9011 मरीज ठीक हुए हैं और कुल रिकवर मरीजों की संख्या 4,43,01,865 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई। इनमें आठ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia