कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बोले- अमेरिका से 7.25 लाख भारतीय प्रवासियों को अवैध बताकर वापस भेजा जा रह

राजीव शुक्ला ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि आज संसद की विदेश मंत्रालय की बैठक में भाग लिया। वहां पता चला कि सवा सात लाख भारतीयों को अमेरिका वापस अवैध बता कर भेज रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में पता चला कि अमेरिका से 7.25 लाख भारतीय प्रवासियों को अवैध बताकर वापस भेजा जा रहा है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा, “आज संसद की विदेश मंत्रालय की बैठक में भाग लिया। वहां पता चला कि सवा सात लाख भारतीयों को अमेरिका वापस अवैध बता कर भेज रहा है।”

राज्यसभा सदस्य के अनुसार,ये लाखों लोग बीसों साल से वहां रह रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, “इन लोगों की वहां अच्छी कमाई है, भारत में उनका कुछ नहीं बचा है। यहां आकर वे करेंगे क्या? शुक्ला ने कहा कि ये लोग तो अचानक अमीर से गरीब हो गए । ऐसी खबरें हैं कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सी-17 सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरेगा।


डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। अमेरिका ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 12 और 13 फरवरी को होने वाली संभावित वाशिंगटन यात्रा के विभिन्न पहलुओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia