महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए सुबह 9 बजे तक 7.3 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीट पर मतदान हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान आरंभ हो गया और राज्य में वोट देने के लिए पात्र 95 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 7.3 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक मताधिकार का उपयोग कर लिया।

पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (अनुसूचित जाति), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भंडारा-गोंदिया में सुबह नौ बजे तक 7.22 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक चंद्रपुर में 7.44 प्रतिशत, गढ़चिरौली-चिमूर में 8.43 प्रतिशत, नागपुर में 7.73 प्रतिशत और रामटेक में 5.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि इन पांचों सीट पर औसत मतदान लगभग 7.3 प्रतिशत रहा।

राज्य की 43 अन्य लोकसभा सीट पर चार और चरणों में मतदान होगा।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विदर्भ क्षेत्र के इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 95,54,667 मतदाता हैं जिनमें से 48,28,142 पुरुष, 47,26,178 महिलाएं और 347 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सहित दो लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदाता शाम छह बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीट पर मतदान हो रहा है।

(इस खबर को हम बाद में अपडेट करेंगे)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia