77वां गणतंत्र दिवस: परेड से पहले दिल्ली किले में तब्दील, सड़कों पर सघन तलाशी, आने-जाने वालों पर कड़ी नजर

77वें गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सड़कों पर सघन तलाशी ली जा रही है, बॉर्डरों पर तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है और संदिग्ध वाहनों की जांच के साथ हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

देश आज (26 जनवरी 2026) 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह से पहले राजधानी पूरी तरह सुरक्षा घेरे में है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है, ताकि परेड और कार्यक्रम बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

परेड रूट पर विशेष सतर्कता

गणतंत्र दिवस परेड के तय मार्ग को देखते हुए ITO और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। यहां हर आने-जाने वाले वाहन और लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस को जिन गाड़ियों पर जरा सा भी शक हो रहा है, उन्हें तुरंत रोका जा रहा है और पूरी तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा कारणों से कुछ ही देर में इस मार्ग को आम यातायात के लिए बंद किया जाएगा, क्योंकि परेड इसी रास्ते से होकर गुजरेगी।


दिल्ली बॉर्डरों पर हाई अलर्ट

राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। खास तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। यहां दिल्ली में आने वाली हर गाड़ी की सघन जांच हो रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

आसपास के राज्यों के साथ समन्वय

गणतंत्र दिवस को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है। सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।


सड़कों पर चेकिंग, हर गतिविधि पर नजर

दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके। पुलिस का साफ कहना है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

शांति और सुरक्षा पहली प्राथमिकता

दिल्ली पुलिस का मकसद यह है कि गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पूरी गरिमा, शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia