कोरोना भगाने के लिए देश ने #9बजे9मिनट तक जलाए दीये, पूरा देश हुआ मुहिम में शामिल

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में लोगों को संयम बनाए रखने और एकजुट करने के लिए किए गए आह्वान के तहत रविवार को देश ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी, दरवाजों और दीवारों पर दीये रोशन किए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस को भगाने के लिए पीएम मोदी की अपील पर देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान कई जगह आतिशबाजी भी हुई और लोगों ने नारे भी लगाए। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो भी खूब शेयर किए।

इस आयोजन में लगभग हर राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आवास पर दीये जलाए। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अपने निवास पर दीये जलाकर इस आयोजन में हिस्सा लिया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने भी गुजरात स्थित अपने घर में दीया जलाया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो बाकायदा थाली में दीया सजाकर इस आयोजन में शामिल हुए।


इस दौरान लोगों ने घरों की बत्तियां बुझा दी थीं, जिसके बाद मुंबई शहर इस तरह नजर आ रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia