मणिपुर में बड़ी साजिश नाकाम! माचिन मानो पहाड़ियों से पुलिस ने राइफल और ग्रेनेड किए जब्त
पुलिस ने माचिन मानो पहाड़ियों में तलाशी अभियान के दौरान राइफल और विस्फोटक जब्त किए।
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक राइफल, कई ग्रेनेड और आरपीजी (रॉकेट चालित ग्रेनेड) गोले जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार को जिले की माचिन मानो पहाड़ियों में तलाशी अभियान के दौरान राइफल और विस्फोटक जब्त किए।
उसने बताया कि एक मैगजीन के साथ एक राइफल, दो रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) के गोले, दो आरपीजी चार्जर, तीन एचई-36 हथगोले और एक चीनी हथगोला बरामद किया गया है।
मणिपुर में इंफाल घाटी के मेइती समुदाय और समीपवर्ती पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच पिछले साल मई से जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia