महाराष्ट्र में होना वाला है बड़ा खेल! संजय राउत का बड़ा दावा, एनथान शिंदे गुट के 35 विधायक टूटेंगे

संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के 35 विधायक टूटने वाले हैं। संजय राउत का बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव होने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही ये भी दावा किया है कि शिवसेना शिंदे के 35 विधायक टूटने वाले हैं। संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने दावा किया कि रवींद्र चव्हाण स्टेट प्रेसिडेंट हैं। उन्हें इसी मकसद से अपॉइंट किया गया है। 

बता दें कि संजय राउत का बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने चुनाव को लेकर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर पैसों का खेल चल रहा है। चुनाव आयोग को इसमें दखल देना चाहिए। पैसों के बल पर राजनीति करना लोकतंत्र के लिए खतरा है।


संजय राउत ने आगे कहा, "कल चुनाव है और मंत्री कहते हैं कि 1 तारीख को ‘लक्ष्मी दर्शन’ होगा। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।" संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों में पहले कभी इतना पैसा नहीं बहाया गया था। अब तो एक चुनाव के लिए 10–15 करोड़ रुपये का बजट और 5–6 हेलिकॉप्टर लगाए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia