लुधियाना ब्लास्ट केस में एक बड़ी कामयाबी, जर्मनी में गिरफ्तार हुआ आरोपी जसविंदर मुल्तानी

बताया जा रहा है कि जसविंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर काम कर रहा था। उसने आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। धमाके के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, भारत के अनुरोध पर जर्मनी की पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि जसविंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर काम कर रहा था। उसने आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी।

गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को पंजाब में लुधियाना के कोर्ट में धमाका हुआ था, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि बम लगाते वक्त धमाका हो गया था और बम लगाने आया पंजाब पुलिस का बर्खास्त कॉन्स्टेबल गगनदीप धमाके की चपेट में आकर मर गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia