भुवनेश्वर में आग के गोले में तब्दील हुई चलती बस! पुलिया से टकराने के बाद हुआ हादसा, वीडियो देख कांप गई लोगों की रूह!

बारामुंडा बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज के नीचे एक पुलिया से टकराने के बाद एक यात्री बस में भीषण आग लग गई।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बारामुंडा बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज के नीचे एक पुलिया से टकराने के बाद एक यात्री बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस फूलबनी से भुवनेश्वर आ रही थी। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।

इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे बस आग लगने के बाद धू-धूकर जल रही है। चलती बस में आग लगने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी यात्रियों को उतारा गया। लेकिन इस दौरान चार यात्री आग की चपेट में आ गए जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia