पाक की ना'पाक' हरकत जारी! जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। इलाके की सघन तलाशी की जा रही है। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12.15 बजे बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। इलाके की सघन तलाशी की जा रही है। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है।

आपको बता दें, इससे पहले फरवरी में पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया था। बीएसएफ ने बताया था कि 8 फरवरी की रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia