सुप्रीम कोर्ट परिसर के अंदर स्थित बैंक में लगी आग, दमकल की 5 गाडियों ने आग पर पाया काबू, मचा हड़कंप!

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर की करंसी रखने वाली तिजोरी की छत में लगी थी। उन्होंने कहा कि कार्यालय की कुछ फाइलें, एक फॉल्स सीलिंग और बैंक के रिकॉर्ड रूम में एसी यूनिट में भी आग लगी थी।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित यूको बैंक में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बयान देते हुए बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह करीब सवा नौ बजे मिली। सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर की करंसी रखने वाली तिजोरी की छत में लगी थी। उन्होंने कहा कि कार्यालय की कुछ फाइलें, एक फॉल्स सीलिंग और बैंक के रिकॉर्ड रूम में एसी यूनिट में भी आग लगी थी।

दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शीर्ष अधिकारी ने बताया, सुबह 10.05 बजे तक आग को बुझा दिया गया। बैंक शाखा सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक मंजिला इमारत में स्थित है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia