दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पाकर मौके बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त डीसीपी संदीप लांबा ने कहा, "सुबह 7:15 बजे हमें सूचना मिली। 7 लोगों को बचा लिया गया है, शेष के लिए बचाव अभियान जारी है। अभी करीब 3-4 लोगों की फंसे होने की आशंका है। हम जल्द ही इन्हें बचा लेंगे। करीब 10-15 साल पुराना घर होगा।"

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरी इमारत एक झटके में गिर गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर स्थिति में थी। 

सीलमपुर एक घनी आबादी वाला इलाका है, जहां तंग गलियां और मिलीजुली रिहायश के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia