महाराष्ट्र के अंबरनाथ में भीषण हादसा, फैक्ट्री से लीक हुई केमिकल, 34 लोग पड़े बीमार, मचा हड़ंकप

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया मंगलवार की सुबह 10 बजे सल्फ्यूरिक एसिड लीक हो गया था। गैस लीक होने के बाद फैक्टरी के आस-पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, जी मिचलाना समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में ठाणे में एक बड़ी घटना सामने आई है। ठाणे के अंबरनाथ में केमिकल वेपर लीक होने के बाद कम से कम 34 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। खबरों के मुताबिक, सांस लेने की दिक्कत समेत कई परेशानियां होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया मंगलवार की सुबह 10 बजे सल्फ्यूरिक एसिड लीक हो गया था। गैस लीक होने के बाद फैक्टरी के आस-पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, जी मिचलाना समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं।


उन्होंने कहा कि सभी का इलाज चल रहा है और सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। लीक की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे थे और लीकेज को बंद किया। लीक के कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia