यूपी के बाराबंकी में बारिश के बीच भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने 5 लोगों की मौत, कई घायल
यह हादसा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग, हरख चौराहे के पास हुआ। भारी बारिश के बीच यह पेड़ अचानक बस पर गिर पड़ा। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। कई यात्री बस में ही फंस गए।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक में राजा बाजार के पास तेज बारिश के बीच यूपी रोडवेज की चलती बस पर अचानक एक पेड़ गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
कब और कहां ये हादसा हुआ?
यह हादसा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग, हरख चौराहे के पास हुआ। भारी बारिश के बीच यह पेड़ अचानक बस पर गिर पड़ा। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। कई यात्री बस में ही फंस गए।
जानमाल का नुकसान
हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं, इनमें से 2 प्राथमिक स्कूल की टीचर थीं। पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को जेसीबी मशीन और आरी की मदद से निकाला। हादसे की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री चीखते नजर आए।
मुआवजे का ऐलान
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है और हादसे में पीड़ितों को सहायता का भरोसा दिलाया है।
राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है, साथ ही अधिकारियों को घायलों का जल्द से जल्द उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बाराबंकी के ब्लॉक हरख में राजा बाजार के पास तेज बारिश के कारण बस पर पेड़ गिरने से कई यात्रियों की दुखद मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
मंगलवार देर रात से ही बाराबंकी में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia