महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा, पुल से कार गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुल से कार के गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुल से कार के गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों में बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले भी शामिल हैं।

वर्धा के एसपी प्रशातं होल्कर ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई।

हादसे में मरने वालों के ये हैं नाम:

  • अविष्कार रहांगडाले (बीजेपी विधायक का बेटा)

  • नीरज चौहान

  • नितीश सिंह

  • विवेक नंदन

  • प्रत्युष सिंह

  • शुभम जायसवाल

  • पवन शक्ति


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में सेलसुरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मेडिकल संस्थान के विद्यार्थियों की असमय मृत्यु से बहुत दुख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Jan 2022, 8:43 AM