धनकुबेर निकला नोएडा अथॉरिटी का निलंबित अधिकारी, छापे में 16 करोड़ का घर, 15 करोड़ का स्कूल, 60 लाख के गहनों का खुलासा
निलंबित अधिकारी रवींद्र यादव के अलग-अलग बैंकों में 6 अकाउंट, पॉलिसियों और इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज भी पाए गए हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी जांच टीम जुटा रही है। ऐसे में और भी संपत्ति सामने आ सकती है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा अथॉरिटी का निलंबित अधिकारी धन कुबेर निकला है। अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में इतनी संपत्ति मिली है कि छापा मारने वाले अधिकारियों के भी होश उड़ गए। यूपी के नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी रहे रवींद्र सिंह यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर विजिलेंस टीम की छापेमारी में 16 करोड़ के घर से 60 लाख के गहने और 2.5 लाख कैश बरामद किए गए हैं। विजलेंस टीम ने करीब 18 घंटे तक रवींद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी की, उसके बाद यह खुलासा हुआ है।
अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी।
अदालत से सर्च वारंट लेकर यूपी विजिलेंस विभाग की टीमों ने 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के नोएडा स्थित आवास और इटावा स्थित स्कूल पर छापे मारे। तलाशी अभियान के दौरान नोएडा सेक्टर-47, स्थित अधिकारी के तीन मंजिला आवासीय परिसर से 60 लाख से अधिक के जेवर और 2.5 लाख कैश बरामद किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी के नोएडा वाले घर की मौजूदा कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा घर में लगे सामानों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत करीब 37 लाख रुपये आंकी गई है।
निलंबित अधिकारी रवींद्र यादव के अलग-अलग बैंकों में 6 अकाउंट, पॉलिसियों और इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज भी पाए गए हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी जांच टीम जुटा रही है। आरोपी रवींद्र यादव ने करीब 12 प्लॉट खरीदे थे, जिनका दस्तावेज विजिलेंस टीम ने जब्त किया है। आरोपी के नोएडा आवास से ही एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल, मलाजनी, तहसील जसवंतनगर, इटावा के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
स्कूल की जमीन और इमारत की वर्तमान अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष रवींद्र यादव के बेटे निखिल यादव हैं। स्कूल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा है। स्कूल में लगे सभी उपकरणों एवं फर्नीचर की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई गई है। स्कूल की 10 बसें चलती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia