देशभर में आज भी बड़ी संख्या में इंडिगो की उड़ानें रद्द, कई हवाई अड्डों पर बिगड़े हालात, यात्री परेशान
देशभर में आज भी इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई एयरपोर्टों पर अव्यवस्था दिखी, सैकड़ों फ्लाइटें ठप रहीं।

देश के कई हिस्सों में आज भी इंडिगो की सैकड़ों उड़ानों के कैंसिल होने से यात्री परेशान हैं। कैंसिलेशन की वजह से देश के कई बड़े हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुबह से लगातार उड़ानों के रद्द होने की खबरें आ रहीं हैं। ज्यादातर स्थानों पर यात्री बिना किसी स्पष्ट विकल्प के फंस गए। कुछ जगहों पर एयरलाइन के काउंटर बंद दिखे, कहीं वैकल्पिक फ्लाइट्स बेहद महंगी थीं और कहीं उड़ानों की स्थिति को लेकर यात्रियों को आखिरी क्षण तक इंतजार करना पड़ा। बिगड़े हालात में रेलवे को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और विशेष ट्रेनें चलाने के साथ कई एयरपोर्टों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए गए।
फ्लाइट कैंसिल, यात्री परेशान
गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रविवार सुबह यात्री परेशान दिखे। इंडिगो की उड़ानें ठप पड़ जाने का असर बड़े पैमाने पर पड़ा है। कोलकाता निवासी यात्री अर्नव ने ANI से बात करते हुए कहा, “मेरी फ्लाइट आज कैंसिल हो गई। इसकी जानकारी मुझे कल शाम ही मिल गई थी। आज सुबह 7:20 बजे कोलकाता की फ्लाइट थी। यहां यह देखने आया हूं कि दूसरी फ्लाइट्स मिल सकती हैं या नहीं। इंडिगो के ऑपरेशंस लगभग बंद हैं। अगर एयर इंडिया, अकासा जैसे काउंटर पर जाता हूं तो उनकी फ्लाइट्स बहुत कम हैं और किराया काफी ज्यादा है। अफोर्डेबल नहीं है। मुझे कल की फ्लाइट मिली है। अब मैं यहां रुकने की व्यवस्था देख रहा हूं। थोड़ा मुश्किल हो रहा है। ऑफिस में भी छुट्टी लेनी पड़ी। कई यात्री इसी तरह की परेशानी झेल रहे हैं।"
दिल्ली में 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द
इंडिगो ने संचालन से जुड़ी समस्याओं के कारण रविवार को दिल्ली हवाई अड्ड पर 220 से अधिक उड़ान रद्द कर दीं। इन समस्याओं के कारण पिछले कुछ दिन में सैकड़ों उड़ान रद्द की जा चुकी हैं और कई उड़ान देरी से रवाना हुई हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
त्रिची एयरपोर्ट: सुबह तक 11 फ्लाइट रद्द
तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट ने बताया कि 7 दिसंबर को निर्धारित इंडिगो उड़ानों में से 5 घरेलू आगमन और 6 घरेलू प्रस्थान उड़ानें रद्द हुईं। इससे अंतर-राज्यीय यात्राएं प्रभावित रहीं और यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा विकल्प तलाशने पड़े।
केरल: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर यात्रियों में असमंजस
केरल की राजधानी में सुबह उड़ानें समय पर होंगी या नहीं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ी मुंबई जाने वाली यात्री प्रविता हरी ने कहा, "मेरी फ्लाइट का डिपार्चर टाइम 9:50 बजे है। मैं मुंबई जा रही हूं इंडिगो से। सुबह 3 बजे वेब चेक-इन का मैसेज आया। अब मुझे यह चेक करना है कि मेरी फ्लाइट वास्तव में उड़ान भरेगी भी या नहीं।"
हैदराबाद में सबसे ज्यादा असर: 115 उड़ानें रद्द
तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) ने दोपहर तक की जानकारी में बताया कि रविवार को इंडिगो की 54 आने वाली और 61 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह इस कैंसिलेशन संकट का सबसे बड़ा प्रभावित केंद्र रहा, जहां हजारों यात्री पूरी तरह ठहर गए।
मुंबई में भी यात्री परेशान
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी यात्री काफी परेशान दिखे। कोलकाता के लिए वापसी उड़ान रद्द होने के बाद सौरव रॉय ने कहा, “मैं यहां कोलकाता से आया था, लेकिन अब मेरी वापसी की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। मुंबई आकर बहुत परेशान हो गया हूं। इंडिगो हमें क्या समाधान देगा? इंडिगो एक संगठन के तौर पर बहुत खराब परफॉर्म कर रहा है।"
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के ने सूत्रों के अनुसार, बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर कम से कम 112 उड़ानें रद्द हुईं।
कई शहरों से स्पेशल ट्रेनें शुरू
उड़ानों के बड़े पैमाने पर बंद होने से यात्रियों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए भारतीय रेल ने देशभर में कई विशेष ट्रेनें शुरू कर दी हैं। कई एयरपोर्ट पर रेलवे और IRCTC के संयुक्त हेल्पडेस्क भी लगाए गए हैं।
IT सेक्टर की कर्मचारी रूना कुमारी ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा, "मेरे पास 21 दिसंबर का रिटर्न टिकट है। मैं आईटी इंडस्ट्री से हूं। मैं यहां ट्रेन से पहुंची हूं लेकिन वापसी फ्लाइट की है। इससे मेरे काम के घंटे प्रभावित होंगे। जिनके पास मेडिकल इमरजेंसी है या जरूरी काम है, वे बहुत मुश्किल में पड़ेंगे। ट्रेन चाहे जितनी तेज हो, 12–13 घंटे तो लगते ही हैं। यात्रियों को दूसरे एयरलाइन में टिकट बुक करने का विकल्प दिया जाना चाहिए था।"
अहमदाबाद: एयरपोर्ट पर सीधे ट्रेन टिकट बुक हो रहे
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रेलवे और IRCTC ने संयुक्त हेल्पडेस्क तैयार किया है। IRCTC अधिकारी शुभम आर्या ने बताया, "रेलवे और IRCTC दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। हमने एयरपोर्ट पर ही काउंटर लगाया है। हम यात्रियों के लिए सीधे पेमेंट पर टिकट बुक कर रहे हैं। दिल्ली के लिए दो ट्रेनें हैं और बुकिंग यहीं से की जा सकती है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia