दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, कई झुलसे

पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की भीषण लपटों से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से धमाका हुआ। इसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के अलीपुर के दयाल मार्केट में पेंट्र फैक्ट्री में लगी आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। चार लोगों के झुलसने की खबर है। गुरुवार शाम को फैक्ट्री में आग लगी थी। आग  की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां पहुंचीं थीं। देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की भीषण लपटों से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से धमाका हुआ। इसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में आग गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे लगी। जैसे ही फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। इसके बाद दमकल कर्मियों को आग की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की। कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia