आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 2 घायल अस्पताल में भर्ती

आल लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। दूर तक आसमान में धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आंध्र प्रदेश के डॉ. बी. आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है। हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत और 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कब आग लगी?

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुधवार की सुबह लगी। आल लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। दूर तक आसमान में धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।


पुलिस का बयान

जिले के एसपी राहुल मीना ने कहा कि यह इकाई संभवतः लाइसेंस प्राप्त (प्राधिकृत) थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 6 मृतकों की पहचान कर ली है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

कैसे लगी आग?

पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा संभवतः “मिसहैंडलिंग” या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ होगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia