मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में लगी भीषण आग, 60 लोगों को निकाला गया, इनमें 39 अस्पताल में भर्ती

आग कुर्ला इलाके में तिलक नगर रेल व्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसायटी में लगी थी। बताया जा रहा है कि 13 मंजिला इस इमारत में 12वीं मंजिल पर एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे करीब 50-60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें से 39 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

आग कुर्ला इलाके में तिलक नगर रेल व्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसायटी में लगी थी। बताया जा रहा है कि 13 मंजिला इस इमारत में 12वीं मंजिल पर एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने के बाद पूरी इमारत में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। आग लगने के बाद लोग इमारत से नीचे उतर गए। वहीं, इमारत में फंसे हुए लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहार निकाला। इमारत में आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia